Sorry! You are Blocked from seeing the Ads

Bihar Student Credit Card योजना: पूरी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया

Bihar Student Credit Card
हमारे Whatsapp Group से जुड़ें Join Now
हमारे Telegram Group से जुड़ें Join Now

परिचय:

बिहार सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली काफी शानदार योजना का नाम है bihar student credit card स्कीम। यह योजना बहुत कल्याणकारी है क्योंकि बहुत सारे बच्चे जो पैसे के अभाव में आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं जैसे कुछ दसवीं पास कर लेते हैं लेकिन पारिवारिक सपोर्ट नहीं मिलने के कारण वह आगे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। बहुत से बच्चे 12वीं के बाद या स्नातक या पीजी के बाद आगे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं ऐसे तमाम बच्चों के लिए काफी अच्छी योजना है bihar student credit card योजना। इस लेख में हम बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में पूरी जानकारी समझाएंगे। इस आर्टिकल में मैने निम्नलिखित प्रश्नों के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है –

  1. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
  2. Bihar Student Credit Card योजना तहत किन को लाभ मिलता है
  3. Bihar student credit card योजना के तहत किस प्रकार के कोर्स कर सकते हैं?
  1. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कितना पैसा मिलता है?
  2. पैसा कब और कैसे आपको चुकाना पड़ता है?
  3. इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं?
  4. आवेदन कैसे करना होता है?
  5. इस योजना में मिले पैसे पर ब्याज कितना लगेगा?
  6. पैसा मिलने में कितने दिन लगते हैं?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

bihar student credit card योजना ऐसे बच्चों के लिए लाई गई है जिनकी पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं है या जिनकी पारिवारिक स्थिति अच्छी भी है लेकिन उनकी फैमिली पढ़ने को सपोर्ट नहीं करती। ऐसे बच्चों को बिहार सरकार पैसा देती है ताकि आगे पढ़ाई कर सकें यह सहायता 4 लाख रुपए तक अधिकतम होती है। मान लीजिए किसी छात्र का कोर्स 2 लाख रुपए तक का ही है तो जरूरी नहीं है कि उसे 4 लाख रुपए ही मिलेगा । यदि किसी का कोर्स 5 लाख रुपए का है तो उसे 5 लाख रुपए नहीं मिलेंगे, 4 लाख रुपए अधिकतम मिलेगा । बाकि ₹100000 उसे खुद से प्रबंध करने होंगे। इस प्रकार यह योजना चलाई जाती है।

Bihar student credit card योजना के तहत लाभ कौन ले सकता है ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार सरकार ने यह कंडीशन रखी है कि बच्चा कम से कम दसवीं पास होना चाहिए। यानी आप 10वीं पास कर चुके हैं तो आगे की पढ़ाई के लिए लोन ले सकते हैं। बहुत से छात्र polytechnic करना चाहते हैं या ITI करना चाहते हैं तो आप इस प्रकार के कोर्स के लिए लोन ले सकते हैं। 12वीं के बाद डीएलएड, ग्रेजुएशन, बीबीए, बीसीए इत्यादि प्रकार के कोर्स के लिए आप लोन ले सकते हैं। सभी प्रकार के कोर्स की लिस्ट यहाँ क्लिक कर ऑफिसियल website से जान सकते हैं।   

Sorry! You are Blocked from seeing the Ads

 

बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो स्नातक के बाद PG के लिए लोन लेना चाहते हैं तो बिल्कुल आप ले सकते हैं लेकिन यदि छात्र की उम्र 25 वर्ष से अधिक है तो इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। और यदि कोई छात्र PG के बाद लोन लेना चाहता है तो उसकी उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। नहीं तो बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा।

इस योजना के तहत कौन-कौन से का कोर्स कर सकते हैं ?

bihar student credit card योजना में बहुत से कोर्स के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध है। इसकी सूची आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं। दसवीं के बाद आप पॉलिटेक्निक या आई टी आई  करना चाहते हैं तो लोन ले सकते हैं। 12वीं के बाद डीएलएड, ग्रेजुएशन, BBA, BCA B.Tech. आदि कोर्स करना चाहते हैं तो लोन ले सकते हैं। स्नातक के बाद बीएड आदि कोर्स करना चाहते हैं तो bihar student credit card योजना के तहत लोन मिला सकता है पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप बीएड या कोई और कोर्स करना चाहते हैं तो लोन ले सकते हैं।

छात्र जिस कॉलेज से कोर्स करना चाहता है वह कॉलेज मान्यता प्राप्त होना चाहिए जिसकी जानकारी DRCC ऑफिस जाकर ले सकते हैं। या यहाँ क्लिक कर ऑफिसियल website पर लिस्ट देख सकते हैं।

Sorry! You are Blocked from seeing the Ads

Bihar student credit card योजना के तहत कितना पैसा मिलता है?

Bihar student credit card योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा अधिकतम चार लाख रूपये तक की राशि तय की गई है। यह चार लाख रूपये अधिकतम है। जैसे किसी छात्र के कोर्स का फीस ₹500000 है तो सरकार 5 लाख रुपए आपको नहीं देगी। सरकार केवल 4 लाख रुपए देगी बाकी बचे एक लाख रूपये छात्रा को खुद वहन करनी होती हैं। यह लोन की राशि जिस कॉलेज में नामांकन होता है उस कॉलेज की फीस स्ट्रक्चर के अकॉर्डिंग कॉलेज को अलग-अलग किस्तों में पैसा बिहार सरकार उपलब्ध कराती है।

पैसा कब और कैसे चुकाना होता है?

यह बहुत महत्वपूर्ण जानकारी है जैसे कोई भी कोर्स छात्र करता है 3 साल का या 2 साल का तो कोर्स की अवधि तक सरकार पैसे नहीं मांगती है। 2 साल के बाद अगले 1 साल तक छात्र को रोजगार तलाशने का अवसर दिया जाता है। 1 साल बाद सरकार की तरफ से नोटिस भेजा जाता है कि आप पर इतनी लोन की राशि हो चुकी है जो अब चुकाना है। इसमें सारी डिटेल्स अंकित होती है इसके बाद बिहार सरकार की तरफ से अलग-अलग इंस्टॉलमेंट बनाई जाती है। यदि छात्र के द्वारा ₹200000 तक का लोन लिया गया है तो कल 60 किस्तों में पैसा चुकाना होता है। वहीं अगर लोन दो से चार लाख रुपए तक का होता है तो 84 किस्तों में अपना सारा लोन चुकाना होता है। यदि छात्र इस समय पैसा चुकाने में असमर्थ है तो DRCC में प्रार्थना पत्र देकर 6 महीने की मोहलत प्राप्त कर सकता है। हालाँकि इस अवधि का उसे ब्याज देना होगा।

Bihar student credit card योजना में ब्याज दर कितना होता है?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में महिला या दिव्यांग छात्र के लिए 1 प्रतिशत ब्याज का प्रावधान है। वहीं सामान्य पुरुष को 4% तक ब्याज का भुगतान करना होगा।

Bihar student credit card स्कीम का लाभ लेने के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की पूर्ति करनी होती है?

इस योजना के तहत सरकार ज्यादा दस्तावेज नहीं मांगती है। सबसे जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड है जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो पूछा जाता है कि पैसा आप खुद चुकाएंगे या आपके अभिभावक चुकाएंगे  अगर आवेदक खुद पैसे चुकता है तो ज्यादातर विवरण आवेदक का ही लगता है। अगर अभिभावक को लोन रीपेमेंट के लिए चुना जाता है तो फिर अभिभावक का बहुत सारा विवरण मांगा जाता है। उनका आधार कार्ड, बैंक पासबुक,  6 महीने का बैंक स्टेटमेंट मांगा जाता है। इसके अलावा जिस संस्थान में छात्र ने नामांकन करवाया है उस नामांकन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

इसके साथ जिस कोर्स में प्रवेश लिया है उस कोर्स का फीस स्ट्रक्चर जिसे बोनाफाइड के नाम से जाना जाता है वह देना पड़ेगा।

साथ में आवेदक के दो फोटो लगेंगे। उसके अभिभावक के भी दो फोटो लगेंगे। छात्र का आवासीय प्रमाण पत्र लगेगा। छात्र के पहले से किए हुए कोर्स जैसे किसी ने दसवीं पास करी है तो उसकी ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट मांगा जाएगा । यदि 12वीं कर चुके हैं तो दसवीं के साथ 12वीं का सर्टिफिकेट मांगा जाएगा। इसी प्रकार स्नातक के बाद पीजी के लिए लोन लेते हैं तो स्नातक की डिटेल भी आवेदन के साथ मांगी जाती है।

 

यह दस्तावेज है।जिस हिसाब का छात्र कोर्स करता है उसे कोर्स के दस्तावेज मांगे जाते हैं।

 

Bihar student credit card योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Bihar Student Credit Card योजना में आवेदन के लिए सरकार ने दो प्रक्रिया रखी है। पहली छात्र बिल्कुल फ्री में आवेदन कर सकते हैं DRCC ऑफिस जहां पर जितने भी प्रकार के सरकारी कार्य होते हैं, किए जाते हैं। यहां छात्र अप्लाई कर सकते हैं।जो जो दस्तावेज आवश्यक होते हैं वह DRCC ऑफिस में जमा कराए जाने पर फ्री में आवेदन कर दिया जाता है।

दूसरा यदि छात्र DRCC ऑफिस नहीं जाकर ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।

आवेदन करने के बाद पैसा कितने दिनों में मिल जाता है?

Bihar Student Credit Card योजना का आवेदन करने के बाद सारी वेरिफिकेशन प्रक्रिया होती है। वेरिफिकेशन होने के बाद 30 से लेकर 40 दिनों में छात्र की राशि अप्रूव हो जाती है। यह पैसा छात्र के कॉलेज के अकाउंट में चला जाता है अगर छात्र हॉस्टल में रहता है तो हॉस्टल में रहने की स्थिति में हॉस्टल का फीस छात्र के अकाउंट में भेज दिया जाता है। यदि छात्र किराए पर कमरा लेकर रहता है तो उसका खर्चा 3 से 4 हजार रुपए छात्र के खाते में बिहार सरकार द्वारा भेजे जाते हैं।

इसके अलावा लैपटॉप का बेनिफिट छात्र को लेना है तो वह अप्लाई करते समय यह विकल्प चुन सकते हैं। तो लैपटॉप का पैसा भी छात्र को मिल जाता है।

इस ब्लॉग पोस्ट में bihar student credit card योजना के बारे में पूरी जानकारी थी। अगर इसके बारे में आपको कोई डाउट है तो आप हमारे ब्लॉग को नियमित रूप से पढ़ते रहिए। इस संबंध आपके किसी भी डाउट के बारे में पोस्ट आती रहेगी। साथ ही पोस्ट की शुरुआत में दिए गए लिंक से हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं। धन्यवाद।

Bihar Student Credit Card योजना में क्या लैपटॉप के लिए अलग से अप्लाई करना होता है?

नहीं, अलग से आवेदन नहीं करना पड़ता।  मूल आवेदन ए साथ ही सहमती देनी होती है। 

बिहार सरकार के अधिकृत कोलेज ही इस योजना में शामिल है जिनकी सूची आप पोस्ट में दिए लिंक से देख सकते हो 

Recent Posts