Aditya birla mutual fund क्या है? जानिए कुछ जरुरी फैक्ट्स !

Aditya birla mutual fund
हमारे Whatsapp Group से जुड़ें Join Now
हमारे Telegram Group से जुड़ें Join Now

Introduction

आज के इस article के माध्यम से हम आप तक aditya birla mutual fund से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी लेकर आए हैं | आदित्य बिरला सन लाइफ म्युचुअल फंड्स की कुछ विशेषताओं के साथ-साथ aditya birla mutual fund login और जरुरी फैक्ट्स के बारे में भी हम आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी देने जा रहे हैं | आदित्य बिरला म्युचुअल फंड्स के इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस के साथ-साथ उसमें इन्वेस्ट करने के steps के बारे में भी हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं | तो इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहिएगा | 

Aditya Birla Sun Life Mutual Fund क्या है ?

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि Aditya Birla Sun Life Mutual Fund दरअसल है क्या | आदित्य बिरला सन लाइफ म्युचुअल फंड्स दो बड़ी कंपनी को मिलाकर बनाई हुई जिसमें आदित्य बिरला जो कि भारतीय मूल की कंपनी है वह और Sun Life जो की कनाडा की एक बहुत ही अहम AMC है और इनको मिलाकर बनाई हुई ये एक संयुक्त कंपनी है | 

 

Aditya Birla Sun Life Mutual Fund भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध Mutual fund है जिसमें भारत के कई लोगों ने इन्वेस्ट कर रखा है | Aditya Birla Mutual Fund एक बहुत ही अहम म्युचुअल फंड है जो अलग-अलग तरह के इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस और इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट को लोगों तक पहुंचाने में सफल रहा है |  

 

म्यूचुअल फंड आदित्य बिड़ला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा कुछ प्रस्तुत प्रमुख म्यूचल फंड

Aditya Birla Sun Life इक्विटी फंड

तो जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा कि इन्वेस्टमेंट दो तरह के होते हैं, एक वह होता है जिसमें रिस्क बहुत ही ज्यादा होता है और एक वह होता है जिसमें रिस्क कम होता है | Aditya birla mutual fund दो तरह के इन्वेस्टमेंट ऑप्शयंस में अपना कारोबार चलाता है | सबसे पहले आता है आदित्य बिरला इक्विटी फंड | इक्विटी फंड aditya birla sun life पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा है और इसमें इन्वेस्टर्स को बड़े रिटर्न का फायदा मिल सकता है |

Aditya Birla Sun Life डेट फंड

Aditya Birla Sun Life का एक बहुत ही अहम प्रकार डेट debt फंड है | डेथ फंड में इन्वेस्टर्स को एक फिक्स्ड रिटर्न का फायदा मिल सकता है | जिनको अपने इन्वेस्टमेंट पर रिस्क नहीं लेना है वह आदित्य बिरला सन लाइफ debt फंड्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं | 

Aditya Birla Sun Life Mutual Fund में निवेश कैसे करें?

Aditya birla mutual funds में इन्वेस्ट कैसे करें उसके बारे में भी जानना बहुत ही जरूरी है | दरअसल कई लोगों को इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस के बारे में तो पता होता है लेकिन उसमें इन्वेस्ट करने का तरीका क्या है, उसके स्टेप्स क्या है उसके बारे में जानकारी नहीं होती | तो चलिए उसके बारे में जान लेते हैं

Step 1:  सबसे पहले आपको Paisabazaar.com पर, ‘Mutual Fund’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है | 

 

Step 2: अगर आप एक registered user हैं, तो अपने phone नंबर और password या OTP का use करके portal पर login करें। आप एक नया अकाउंट भी बना सकते है | 

 

Step 3: इसके बाद आपको ‘Invest’ में ‘Explore All Funds’ को सेलेक्ट करना है | 

 

Step 4: अब आपको अपनी पसंद का Aditya birla sun life mutual fund के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है | Mutual funds के NAV और रिस्क के साथ साथ अन्य जानकारी लीजिए | 

 

Step 5: अब आपके निवेश करने की क्षमता और इच्छा के अनुसार amount दर्ज करके इन्वेस्टमेंट type, SIP या lump sum सेलेक्ट करें | अब ‘Confirm & add to cart’ ऑप्शन चुन लीजिए | 

Step 6: आप online मोड से पेमेंट कर सकते है | भारत के सभी प्रमुख बैंक से आप भुगतान कर सकते है | 

Aditya birla mutual fund office near me से भी आप जानकारी ले सकते है | 

Aditya birla sun life mutual fund से जुड़े कुछ फैक्ट्स !

  • Aditya birla mutual fund भारत की चौथी सबसे बडी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के रूप में उभरी है | 
  •  आदित्य बिरला म्यूच्यूअल फंड्, आदित्य बिड़ला और कनाडा की ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी सन लाइफ इन दोनों कंपनियों को मिलाकर बनाई गई है | 
  • आदित्य बिरला सन लाइफ ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के पास अलग-अलग तरह के इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है जिनमें investors इन्वेस्ट कर सकते हैं | 
  • भारत भर में आदित्य बिरला म्युचुअल फंड्स के करीब 310 ऑफिसेज बेस्ड है | 
  • आदित्य बिरला सन लाइफ म्युचुअल फंड्स करीब करीब 153 investment instruments इन्वेस्टर्स को ऑफर करती है जिसमें 29 इक्विटी स्कीम्स, 100 डेप्थ स्कीम्स, 11 हाइब्रिड स्कीम्स और तेरा ETFs शामिल है | 

 

Conclusion

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आप तक Aditya Birla Sun Life Mutual Fund से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी दे दी है | आशा करते हैं कि आपको आदित्य बिरला सन लाइफ म्युचुअल फंड्स से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी | इस लेख में हमने आप तक आदित्य बिरला म्युचुअल फंड्स के प्रकारों के साथ-साथ उसमें निवेश करने के steps के बारे में भी बताया है | 

FAQs

मैं आदित्य बिड़ला में अपना फंड वैल्यू कैसे चेक कर सकता हूं?

आदित्य बिरला का फंड वैल्यू चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आदित्य बिरला सुन लाइफ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां पर लॉगिन करना होगा और उसके बाद वहां पर पोर्टल पर जाकर अन्य जरूरी जानकारी डालनी होगी जैसे कि पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर और आपकी बर्थ डेट | इस जरूरी जानकारी को डालते ही आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको आदित्य बिरला सन लाइफ म्युचुअल फंड से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी | 

आदित्य बिरला सुन लाइफ पॉलिसी स्टेटस चेक करने के लिए आप aditya birla mutual fund customer care नंबर 1800 270 7000 (टोल फ्री) पर कॉल कर सकते हैं | इसके अलावा आप आदित्य बिरला म्युचुअल फंड्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके अपने स्टेटस को जान सकते हैं | 

आदित्य बिरला भारत की चौथी सबसे बड़ी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी है जो लोगों को बढ़िया से बढ़िया रिटर्न देने में जानी जाती है आदित्य बिरला सुन लाइफ म्युचुअल फंड्स में आपको एक साल का 12.65%, दो साल का 8.85% और और तीन साल का 9.86% औसतन रिटर्न मिल सकता है | 

अगर इसके बारे में आपको कोई डाउट है तो आप हमारे ब्लॉग को नियमित रूप से पढ़ते रहिए। इस संबंध आपके किसी भी डाउट के बारे में पोस्ट आती रहेगी। साथ ही पोस्ट की शुरुआत में दिए गए लिंक से हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं। धन्यवाद।

Related articles

Mobikwik Share Price

Mobikwik Share Price: शेयर मार्केट में लिस्ट होते ही मोबिक्विक शेयर ने मचाया धूम, लोगों का पैसा दूसरे दिन ही हुआ डबल

हमारे Whatsapp Group से जुड़ें Join Now हमारे Telegram Group से जुड़ें Join Now Mobikwik Share Price: 18 दिसंबर 2024 को शेयर मार्केट में मोबिक्विक

Read More

Priyanka Beniwal

Finance Blogger

I am a dedicated person to discover and share financial knowledge. My soul objective is to break dawn complex financial topic in hindi language. I will help you to make better understanding about financial concept in day to day life 

Priyanka Beniwal

Sponsor

Ads@1000Rs