Introduction
साथियों, आजकल car insurance बस एक luxury नहीं रहा है | सरकारी नियमों और कानून का पालन करने हेतु भी car और bike insurance जरुरी हो चूका है | आजके इस article के माध्यम से हम आपके लिए लाए है HDFC ergo car insurance से जुडी कुछ बेहद ही जरुरी बातें | HDFC ergo car insurance review, claim settlement process और डाउनलोड के बारे में भी इस लेख में आपको विस्तार से जानकारी मिल जाएगी | तो चलिए शुरू करते है |
HDFC ergo car insurance renewal कैसे करें?
HDFC ergo car insurance को renew कैसे करें ये जानना भी जरुरी है | दरसल कई policyholders को insurance policy renew ना करने पर कई सारी भगामदौड़ और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है | बस कुछ जरुरी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए आप अपना HDFC HDFC ergo car insurance आसानी से renew कर सकते हो |
अपने HDFC HDFC ergo car insurance को renew करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को अच्छे से फॉलो कीजिएगा :
Step 1 : सबसे पहले आपको HDFC ERGO की website पर जाना है |
HDFC ERGO website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Step 2 : उसके बाद आपको केटेगरी को चुन लेना है |
Step 3 : अब आपको अपनी जानकारी को चेक कराके वेरिफिकेशन process पूरा करना है |
Step 4 : अंत में आपकी expire हुई policy के डिटेल्स दे देने है |
HDFC ergo car insurance policy download प्रोसेस क्या है?
HDFC ergo car insurance policy download प्रोसेस के बारे में जानना भी आवश्यक है | दरअसल HDFC ergo car insurance download करने के दो प्रमुख तरीके है | आप उनमें से कोई भी एक तरीका आजमाके अपनी पॉलिसी download कर सकते है | चलिए दोनों तरीकों के बारे में जान लेते है |
पहला तरीका : HDFC ergo के official website से
Step 1 : सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक कर HDFC ERGO की website पर जाना है | वहां पर आपको कर इंश्योरेंस क्षेत्र में जाना है |
Step 2 : आपके पॉलिसी नंबर, फोन नंबर और अन्य डिटेल्स के साथ आपको वहां पर जानकारी दे देनी है |
Step 3 : अब आपको अपनी स्क्रीन पर डाउनलोड ऑप्शन दिखेगा और आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या फोन नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा |
Step 4 : अब आपके पास आए हुए ओटीपी को आपको स्क्रीन पर दर्ज कराना है | उसके बाद आपको अपना कार इंश्योरेंस पॉलिसी का डॉक्यूमेंट देखने को मिल जाएगा |
Step 5 : अब आप अपने कार इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट को अच्छे से प्रिंट करवा कर अपने पास प्रूफ के तौर पर रख सकते हो |
दूसरा तरीका :भारत सरकार के सडक परिवहन मंत्रालय के official website से
Step 1 : सबसे पहले आपको मॉर्थ वेबसाइट पर जाकर ‘Know your vehicle क्षेत्र में enter करना है |
Step 2 : इस जानकारी में आपके car का मेक, कलर मॉडल, इंजन नंबर, गैसोलीन टाइप और अन्य जानकारी दिख जाएगी |
Step 3 : अब आपको पॉलिसी इंश्योरेंस नंबर, इंश्योरर और आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी से संबंधित अन्य जानकारी दिख जाएगी |
Step 4 : अब आप अपने कार इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट को अच्छे से प्रिंट करवा कर अपने पास प्रूफ के तौर पर रख सकते हो |
HDFC ergo car insurance review
तो चलिए HDFC ergo car insurance से जुड़ी कुछ जरूरी फीचर्स के बारे में जान लेते हैं | दरअसल आजकल एचडीएफसी कार इंश्योरेंस भारत में काफी ज्यादा प्रचलित हो रहा है और ऐसे में उसके फीचर्स के बारे में जानना तो सबसे ज्यादा जरूरी है | तो चलिए जान लेते हैं एचडीएफसी ergo कार इंश्योरेंस रिव्यू और फीचर्स के बारे में |
- एचडीएफसी कार इंश्योरेंस 8700 से ज्यादा कैशलेस गराज का नेटवर्क चलाता है |
- एचडीएफसी अरगो कार इंश्योरेंस का ओवरनाइट व्हीकल रिपेयर्स भी होता है |
- सबसे जरूरी बात एचडीएफसी अर्गो कार इंश्योरेंस का क्लेम सेटेलमेंट रेशों पूरे 100% है |
- एचडीएफसी अर्गो कार इंश्योरेंस डोर स्टेप विंडशील्ड रिपेयर्स की सुविधा भी प्रदान करता है |
- भारत भर में एचडीएफसी अर्गो कार इंश्योरेंस के 1.6 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर हो चुके हैं |
- एचडीएफसी अर्गो कार इंश्योरेंस ‘Pay as you drive की सुविधा भी प्रदान करता है |
HDFC ergo car insurance claim करने का डिटेल्ड प्रोसेस
HDFC ergo car insurance claim कैसे कर सकते हैं उसके बारे में जानना जरूरी है | तो चलिए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप देख लेते हैं |
Step 1 : सबसे पहले आपको HDFC ergo car insurance की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना क्लेम रजिस्टर करवाना है |
Step 2 : अब आपको क्लेम रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा |
Step 3 : अब आपको अपने car को HDFC ergo गेराज में लेकर जाना होगा | अगर आप अपनी पसंद के garage में आपकी कार को ले जाना चाहते हो तो फिर आपको रीइंबर्समेंट क्लेम फॉर रिपेयर्स के लिए अप्लाई करना पड़ेगा |
Step 4 : उसके बाद सर्वेयर को car insurance दस्तावेज दे दीजिए |
Step 5 : अब कंपनी HDFC ergo car insurance को कंफर्म करके आपका claim settle करेगी |
HDFC ergo car insurance claim settlement ratio क्या है?
HDFC ergo car insurance claim settlement ratio पूरे 99.5% तक का है |
Conclusion
आज के इस article के माध्यम से हमने आपको HDFC ergo car insurance से जुडी कुछ बेहद ही जरुरी बातें बताई है | HDFC ergo car insurance review, claim settlement process और डाउनलोड के बारे में भी इस लेख में आपको विस्तार से जानकारी मिली होगी | जानकारी पसंद आई हो तो हमें फॉलो करना मत भूलिएगा |
FAQs
1.HDFC ergo car insurance customer care number क्या है?
आप HDFC ERGO’s toll free helpline no. 022 6234 6234 / 0120 6234 6234 पर call करके claim रजिस्टर कर सकते हो | HDFC Bank HDFC ERGO का कॉर्पोरेट बैंक है |
2.एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी स्टेटस कैसे चेक करें?
HDFC ergo car insurance पॉलिसी की position का इंस्पेक्शन करने के लिए, आप official वेबसाइट पर जा सकते हैं या अपने mobile पर एप्लीकेशन download कर सकते हैं। Login करने के बाद, “पॉलिसी स्टेटस” section पर जाके अपनी policy के डिटेल्स दर्ज करें ।
अगर इसके बारे में आपको कोई डाउट है तो आप हमारे ब्लॉग को नियमित रूप से पढ़ते रहिए। इस संबंध आपके किसी भी डाउट के बारे में पोस्ट आती रहेगी। साथ ही पोस्ट की शुरुआत में दिए गए लिंक से हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं। धन्यवाद।