Mobikwik Share Price: शेयर मार्केट में लिस्ट होते ही मोबिक्विक शेयर ने मचाया धूम, लोगों का पैसा दूसरे दिन ही हुआ डबल

Mobikwik Share Price
हमारे Whatsapp Group से जुड़ें Join Now
हमारे Telegram Group से जुड़ें Join Now

Mobikwik Share Price: 18 दिसंबर 2024 को शेयर मार्केट में मोबिक्विक के शेयर ने एंट्री की है। एंट्री करते ही इस शेयर ने धूम मचा दिया है। एंट्री की समय यह शेयर 440 रुपए की प्राइस पर लिस्ट हुआ था। पहले ही दिन लिस्टिंग के बाद 57.71% का मुनाफा देखने को मिला। आईपीओ में इसका प्राइस 279 रुपए रखा गया था और लिस्टिंग के समय इसी सीधे ही 440 रुपए पर लिस्ट किया गया। इस वजह से इन्वेस्टर को सीधे ही 58% का मुनाफा देखने को मिला है।

लिस्ट होने के बाद भी मोबिक्विक का यह शेयर रुका नहीं और पूरे दिन करीब 14.5% की तेजी देखने को मिली और 506 रुपए के स्तर पर देखने को मिला। अगर आप भी मोबिक्विक का शेयर खरीदना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको एक डिटेल स्टडी दे रहे हैं उसे ध्यान से पढ़ें।

Mobikwik Share Price NSE

यह जानकारी लिखते समय मोबिक्विक का प्राइस 585.45 रुपए पर चल रहा है। 19 दिसंबर को भी इस शेयर के प्राइस में 10% से भी ज्यादा की तेजी देखी गई है। ऐसे में दो ही दिनों में लोगों का पैसा दोगुना हो चुका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मोबिक्विक का हाईएस्ट प्राइस 605 रुपए देखा गया है। वही 19 दिसंबर को मिनिमम प्राइस 524.30 रुपए देखा गया है। मोबिक्विक का यह शेयर सभी इन्वेस्टर्स का ध्यान अपनी तरफ तेजी से खींच रहा है।

कितना हो गया Mobikwik का मार्केट कैप

One Mobikwik Systems Ltd. के इस आईपीओ को 119.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के इस 572 करोड रुपए के आईपीओ में शेयर प्राइस 265 रुपए से 279 रुपए रखा गया था। कंपनी का मार्केट कैप इस आईपीओ से पहले 3435 करोड रुपए था जो 19 दिसंबर को बढ़ाकर 4120 करोड रुपए हो गया है। पिछले शुक्रवार को इस आईपीओ में एंट्री लेने का आखिरी दिन था, जहां पर इन्वेस्टर्स ने इसमें बहुत ही अच्छा इंटरेस्ट दिखाया है।

कितने गुणा सब्सक्रिप्शन मिला

मोबिक्विक के इस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक ओपन रखी गई। इस दौरान सभी इन्वेस्टर ने इस आईपीओ को शानदार रिस्पांस दिया है। यहां पर आईपीओ को 125.69 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इस दौरान रिटेल इन्वेस्टर्स ने 141.78 सब्सक्रिप्शन लिया जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 114.7 गुना सब्सक्रिप्शन लिया है। इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस ने 125.82 गुना सब्सक्राइब किया है। यहां पर आईपीओ को लीड मैनेजर एसबीआई कैपिटल मार्केट और Dam Capital Advisors रहे हैं। वही इस आईपीओ के रजिस्टर Link Intime India है।

Mobikwik की सफलता के कारण

  • मोबिक्विक को बहुत ही आकर्षक प्राइस पर लिस्टिंग किया गया है। कंपनी की इस सफलता के पीछे कुछ प्रमुख कारण है, जिसके बारे में सभी इन्वेस्टर्स को और आने वाले मिनिस्टर को पता होना जरूरी है।
  • आईपीओ को बहुत ही आकर्षक रखा गया और प्रत्येक शेयर का प्राइस भी लोगों को आकर्षित करने में कामयाब रहा।
  • कंपनी की ग्रोथ की संभावनाएं बहुत ज्यादा है, इसी वजह से हर कोई इसमें इन्वेस्ट करना चाहता है और लोगों का ध्यान इसी वजह से इसकी तरफ गया है।
  • मोबिक्विक एक जाना माना ब्रांड है इस वजह से हर किसी का ध्यान इसकी तरफ गया है।

आईपीओ लिस्ट होने के बाद इन्वेस्टर क्या करें

ट्रेडिंग एक्सपर्ट के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2024 में मोबिक्विक कंपनी अपने EBITDA लेवल पर प्रॉफिटेबल हो चुकी है। कंपनी का पेमेंट GMV भी 45% वार्षिक दर से तेजी से बढ़ रहा है। बाजार में कंपनी की स्थिति पहले का मुकाबला काफी ज्यादा मजबूत हो चुकी है। ऐसे में आप चाहे तो इस कंपनी के शेयर को लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते हैं। अगर आप इस आईपीओ से ज्यादा मुनाफा लेना चाहते हैं तो आपको लंबे समय के लिए शेयर को होल्ड करना होगा। बाजार की स्थिति को देखते हुए आने वाले समय में मोबिक्विक का यह शेयर आपको अच्छा प्रॉफिट दे सकता है।

Mobikwik और Paytm में कौन ज्यादा बेस्ट है?

मोबिक्विक लिस्टिंग के बाद से ही इन्वेस्टर्स का फेवरेट बन गया है, लेकिन बाजार में अभी भी paytm की हिस्सेदारी बहुत बड़ी है। दोनों कंपनियां अपने कस्टमर्स को पेमेंट और फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदान करती है। लेकिन मोबिक्विक अपने इस आईपीओ की वजह से सभी इन्वेस्टर्स की फेवरेट बन चुकी है। ऐसे में आने वाले समय में इन दोनों ही फाइनेंसियल कंपनियों के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर

स्टॉक मार्केट बहुत ही वोलेटाइल है ऐसे में आपको सोच समझकर ही इसमें इन्वेस्ट करना है। हम आपको यहाँ पर जो भी जानकारी दे रहे है वह सिर्फ एजुकेशन के उद्देश्य से है। हम किसी भी प्रकार से आपके लोस या प्रॉफिट के लिए जिम्मेदार नहीं है। हम कोई फाइनेंसियल एक्सपर्ट नहीं है, और आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं दे रहे है। आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको अपने फाइनेंसियल एडवाइजर और स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरुर ले ले।

अगर इसके बारे में आपको कोई डाउट है तो आप हमारे ब्लॉग को नियमित रूप से पढ़ते रहिए। इस संबंध आपके किसी भी डाउट के बारे में पोस्ट आती रहेगी। साथ ही पोस्ट की शुरुआत में दिए गए लिंक से हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं। धन्यवाद।

Related articles

Priyanka Beniwal

Finance Blogger

I am a dedicated person to discover and share financial knowledge. My soul objective is to break dawn complex financial topic in hindi language. I will help you to make better understanding about financial concept in day to day life 

Priyanka Beniwal

Sponsor

Ads@1000Rs