Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
ई-इंश्योरेंस अकाउंट introduction:-
ई-इंश्योरेंस अकाउंट आपने सुना होगा। ये आपकी पॉलिसीज के लिए मैनडेटरी हो जाएगा तो उसके लिए आपको ये ई-इंश्योरेंस अकाउंट खोलना जरूरी है। बेसिकली आपकी सभी इंश्योरेंस पोलिसिज के लिए ई-इंश्योरेंस अकाउंट एक डिजिटल अकाउंट है। जैसे आप डीमैट अकाउंट रखते हैं जहाँ पर आप शेयर, म्यूचुअल फंड एक ही जगह पर रखते हैं। डिजिटल फॉर्म में इसी तरह की से आपका इंश्योरेंस अकाउंट है जहाँ पर सारी पॉलिसीज़ चाहे वो लाइफ इंश्योरेंस है, हेल्थ इंश्योरेंस है, होम इंश्योरेंस है कोई भी आपके इंश्योरेंस पॉलिसी है, सारी आप एक फॉर्म में रखेंगे,डिजिटल फॉर्म में जिसे ई-इंश्योरेंस अकाउंट कहते हैं अब यहाँ पर डिफरेंट रिपॉजिटरीज के थ्रू आपकी इंश्योरेंस अकाउंट खोल सकते हैं। चार रिपॉजिटरीज है जहाँ पर आप इंश्योरेंस अकाउंट खोल सकते हैं। पहले तो हम बात करेंगे की ई-इंश्योरेंस अकाउंट खोलने का फायदा क्या है और फिर हम बात करेंगे एक स्टेप बाइ स्टेप आप कैसे आप अपना ई-इंश्योरेंस अकाउंट खोल सकते हैं और कैसे आप अपनी पॉलिसी लिंक कर सकते हैं। ई-इंश्योरेंस अकाउंट का फायदा कैसे है?
ई-इंश्योरेंस अकाउंट के बेनिफिट क्या हैं?
सबसे बड़ा फायदा
सबसे बड़ा फायदा ये है की आप की जितनी भी पॉलिसी है वो डिजिटल फार्म में एक जगह पर रहेगी। कई बार क्या होता है पॉलिसी डॉक्यूमेंट मिसप्लेस हो गया तो प्रॉब्लम आती है। आपको ट्रैकिंग रखना की कितनी पॉलिसीज हैं? कौन सी कंपनी के साथ आपकी पॉलिसीस है एक ही सिंगल प्लैटफॉर्म पर । आपको सारी पॉलिसीस अपडेट देखेंगे।
दूसरा बेनिफिट
मान लो कल को आपको कुछ एड्रेस चेंज कराना है तो इंडिविजुअली हर पॉलिसी में हर इंश्योरेंस कंपनी को आपको लेटर्स देने पड़ते हैं एड्रेस चेंज कराने के लिए। यहाँ पर सेंट्रली आप केवाईसी चेंज कराएंगे और एक ही जगह पर आपके सारे एड्रेस चेंज हो जाएंगे। किसी तरीके से मान लीजिये आपको बैंक डिटेल्स अपडेट करानी है तो एक ही जगह पर करानी है। कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल आई डी चेंज करानी है तो एक ही जगह पर करना है। आपको मल्टीप्ल इंश्योरेंस कंपनी से नहीं कराना पड़ेगा।
तीसरा इट इस ईज़ी फॉर यू एंड युअर फैम्ली मेंबर्स टु मैनेज इंश्योरेंस अकाउंट
मतलब अगर कल को मिसहैपनिंग होती है, डेथ होती है तो फैमिली मेंबर्स को भी अलग अलग जगह पॉलिसीस ढूंढने की जरूरत नहीं है। एक ही जगह उनको पॉलिसी मिल जाएंगे और आसानी से क्लेम कर पाएंगे।
आने वाले टाइम में आप देखेंगे की ये मैनडेटरी हो जाएगा। इंश्योरेंस कंपनी अभी भी आपके इंश्योरेंस अकाउंट मांग रही है और अगर आपने खोला हुआ है तो डेफिनेटली आप उनको दे और अगर नहीं खोला हुआ है तो आज हम आपके साथ स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस शेयर करेंगे। जिससे आप अपना ईज़ी क्विक इंश्योरेंस अकाउंट खोल सकते हैं।
How to open e-insurance account?
आज हम आपको दिखा रहे है की रिपॉजिटरी में कैसे आप अपना ई-इंश्योरेंस अकाउंट खोल सकते हैं इसके लिए आपको विजिट करना है https://www.camsrepository.com/पर वहाँ ऊपर लॉगिन और साइन अप ऑप्शन है। अगर आपका पहले से अकाउंट है तो आप लॉगिन करेंगे नहीं तो नया अकाउंट बनाने के लिए साइन अप करेंगे । साइन अप करेंगे तो एक पेज आपके सामने आ जाएगा। बिमा सेंट्रल का तो यहाँ पर आप अपना पैन नंबर,डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर डालेंगे जेंडर सलेक्ट करेंगे। प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स ऐंड कंडिशन्स एग्री करेंगे और साथ में आपको ओटीपी आएगा। ओटीपी सबमिट करने पर वैलिडेट होगा और आगे मूव करेंगे अब यहाँ पर क्योंकि आइडेंटिटी वेरिफिकेशन करना जरूरी है तो आप आइडेंटिटी वेरिफिकेशन आधार के डिजीलॉकर से कर सकते हैं। डिजिलॉकर से वेरिफिकेशन करने के बाद करने के बाद यहाँ आपके सारे डॉक्यूमेंट्स फेच हो जायेंगे। इसके बाद आप अपना ऑथोराइज्ड रिप्रजेंटेटिव सलेक्ट करेंगे की किस को आप ऑथॉराइज़ रिप्रेजेंटेटिव बना रहे हैं। अब आप इसमें अपनी पॉलिसी ऐड करना चाहे तो वो भी कर सकते हैं। उसका पीडीएफ़ डाउनलोड आप यहाँ अपलोड कर सकते हैं यहाँ पर आप सारी अपनी पर्सनल डिटेल वेरिफाइ कर सकते हैं। कुछ भी चेंजस करना चाहिए आप एडिट कर सकते हैं। टाइम में बहुत सारी और सर्विस भी आपकी अकाउंट में ऐड हो जाएंगे जो आप एक ही जगह पर यूज़ कर सकते हो। सो इट इस रेकमेंडेड की अगर अभी तक आपने अपना ये अकाउंट नहीं खोला तो ये स्टेप देखकर खोल सकते हैं। कुछ भी क्वेरी हो तो हेल्पलाइन नंबर 18002007737 या इनके ईमेल आई डी info@camesrepository.com पर आप कॉन्टैक्ट कर सकते हैं और आगे प्रोसीड कर सकते हैं।