Sorry! You are Blocked from seeing the Ads

Best HDFC MF Schemes 2024: म्यूच्यूअल फंड की इन 5 स्कीम में लोगों ने कमाया जमकर पैसा, 5 साल में ही इन्वेस्टमेंट हुआ 4 गुना

Best HDFC MF Schemes 2024
हमारे Whatsapp Group से जुड़ें Join Now
हमारे Telegram Group से जुड़ें Join Now

Best HDFC MF Schemes 2024: म्युचुअल फंड में करोड़ों की संख्या में लोग इन्वेस्टमेंट करते हैं। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के बाद म्युचुअल फंड में बहुत अच्छे रिटर्न मिलते हैं। यही कारण है कि लोगों को म्युचुअल फंड की स्कीम बहुत पसंद आती है। एचडीएफसी भी कई प्रकार की म्युचुअल फंड स्कीम आपको उपलब्ध करवाता है। साल 2024 में एचडीएफसी स्कीम ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। आज हम जानेंगे पांच ऐसे एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में, जिन्होंने 2024 में बहुत अच्छे रिटर्न देकर अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया है।

पिछले 1 साल के रिटर्न के साथ ही हम कुछ टॉप परफॉर्मिंग एचडीएफसी म्युचुअल फंड के बारे में जानेंगे, जिन्होंने पिछले 5 साल में इन्वेस्टर्स के पैसे को कई गुना बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं उनके बारे में।

Best HDFC MF Schemes 2024

एचडीएफसी म्युचुअल फंड में बहुत सारे ऐसे टॉप परफॉर्मेंस वाले फंड देखने को मिल जाएंगे, जिन्होंने पिछले 5 साल में ही इन्वेस्टर के पैसे को कई गुना इंक्रीज कर दिया है। सबसे अच्छी बात है कि एचडीएफसी म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत मात्र ₹100 से हो जाती है और इसमें अधिकतम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है।

Sorry! You are Blocked from seeing the Ads

HDFC Large and Mid Cap Fund

एचडीएफसी की बड़ी के फंड की बात करें तो इसका टोटल फंड साइज ₹24,508 करोड़ हो चुका है। पिछले 5 साल में इसने 24.25% का रिटर्न दिया है। अगर 5 साल पहले आपने इसमें ₹5,00,000 का इन्वेस्टमेंट किया होता तो ₹16 लाख रुपए से भी ज्यादा का अमाउंट आपको इस समय मिल जाता।

HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan

एचडीएफसी के इस रिटायरमेंट सेविंग फंड ने पिछले 5 साल में 25.08% का रिटर्न दिया है। अगर 5 साल पहले ₹5 लाख का इन्वेस्टमेंट आप इसमें करते तो करीब ₹17 लाख रुपए की राशि आपको मिल जाती। इसका टोटल फंड साइज ₹6,167 करोड़ हो चुका है। पिछले 1 साल में 21.01% का रिटर्न मिला है, तो वहीं 3 साल में 21.34% का रिटर्न मिला है।

HDFC Infrastructure Fund

अगर आप भी एचडीएफसी के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो इसके 5 साल की परफॉर्मेंस के बारे में जान लीजिए। पिछले 5 साल में इसका एवरेज सालाना रिटर्न 26.28% है। अगर 5 साल पहले आपने ₹5,00,000 का इन्वेस्टमेंट किया होता तो ₹17 लाख रुपए से भी ज्यादा का फंड आपको मिल जाता। आप इस म्युचुअल फंड में मिनिमम ₹100 का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। 26 दिसंबर 2024 की बात करें तो टोटल फंड साइज ₹2,607 करोड़ हो चुका है और इसका NAV ₹51.38 चल रहा है। इसके 1 साल का रिटर्न 25.70% है, वहीं 3 साल का रिटर्न 33.99% है।

HDFC Small Cap Fund

एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड के पिछले 5 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो यह 31.69% हर साल रिटर्न देता है। पिछले 5 साल में अगर किसी ने एकमुश्त ₹5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया होता तो उसका यह इन्वेस्टमेंट ₹19,67,565 रुपए हो चुका होता। सबसे अच्छी बात है कि इस म्युचुअल फंड में ₹100 का मिनिमम इन्वेस्टमेंट आप कर सकते हैं। इसके NAV की बात करें तो यह ₹156.64 चल रहा है। वहीं इसका टोटल फंड साइज ₹33,962 करोड़ हो चुका है। पिछले 1 साल के रिटर्न को देखें तो 22.41% का रिटर्न मिल चुका है। 3 साल का रिटर्न 24.17% है, वहीं 5 साल का रिटर्न 30.69% है।

Sorry! You are Blocked from seeing the Ads

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड के पिछले 5 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो 31.83% का हर साल रिटर्न मिनिमम मिल रहा है। लोगों ने अगर 5 साल पहले ₹5,00,000 का लंप सम इन्वेस्टमेंट इस म्युचुअल फंड में किया है तो उनका इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़कर ₹19,90,862 रुपए को पार कर चुका है। इस म्युचुअल फंड स्कीम में आप मात्र ₹100 की राशि से अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। 26 दिसंबर को इसका NAV ₹207.78 चल रहा है। वहीं इसका टोटल फंड साइज ₹77,682.90 करोड़ हो चुका है। पिछले 1 साल में इस फंड ने 30.52% का रिटर्न दिया है, वहीं 3 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो 29.48% का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: यहां पर हम जो भी जानकारी दे रहे हैं, वह सिर्फ एजुकेशन के उद्देश्य से दे रहे हैं। हम आपको किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट की सलाह नहीं दे रहे हैं। म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट बाजार में जोखिम अधीन है। ऐसे में अपने म्युचुअल फंड एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही इन्वेस्टमेंट करें।

Recent Posts