Best TATA Mutual Funds in 2024 Hindi

Best TATA Mutual Funds in 2024 Hindi
हमारे Whatsapp Group से जुड़ें Join Now
हमारे Telegram Group से जुड़ें Join Now
Sorry! You are Blocked from seeing the Ads

TATA Mutual fund का परिचय

Sorry! You are Blocked from seeing the Ads

अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आपने ये टाटा ग्रुप के बारे में जरूर सुना होगा। हमारी जिंदगी की हर जरूरत को पूरा करने के लिए टाटा ग्रुप की कोई ना कोई कंपनी जरूर है। आप शायद सुबह उठकर टाटा की चाय पीते हैं, अपने खाने में शायद टाटा का नमक डालते हैं, आप शायद टाटा की कार से ही ऑफिस जाते हैं। ऑफिस जाने से पहले ये शायद टाइटन से खरीदी घड़ी पहनते हैं। पर आप शायद ये भी जानते हैं कि TATA Group का एक Mutual Fund हाउस भी है। इस आर्टिकल में हम आपको TATA Mutual Fund की ऐसी तीन स्कीम्स के बारे में बताएंगे, जो दे रही है अपने इनवेस्टर्स को बेहतरीन डिटेल्स। हम बतायेंगे TATA Small Cap Fund, TATA Digital fund और TATA Ethical Fund के बारे में। हम बताएंगे आपको की किस तरह के रिटर्न जेनरेट कर रही है ये TATA Mutual fund स्कीम्स। क्या प्रोसेस फॉलो किया है फंड मैनेजर्स ने जिस वजह से ये फंड से इस तरह के बेहतरीन रिटर्न जेनरेट कर रहे हैं।

टाटा स्मॉलकैप फंड-
TATA smallcap Mutual fund returns

ग्राफ़िक में आप इस फंड के पिछले एक साल, पिछले तीन सालों का और पिछले पांच सालों का सालाना रिटर्न देख सकते हैं जी हाँ इस फंड ने पिछले पांच सालों में ये 27.34% के सालाना रिटर्न के रेट से रिटर्न्स दिए। कैसे दिया है टाटा स्मॉलकैप फंड ने ये रिटर्न? क्या प्रोसेसर फॉलो करते हैं फंड मैनेजर्स? आइए जानते हैं फंड मैनेजर्स हर कंपनी को पांच क्रिटिकल फैक्टर्स पे रिव्यु करते हैं। ये फैक्टर्स हैं कैपिटल एफ़ीसीएन्सि क्या कंपनी अपने पैसे को सही तरह से इस्तेमाल कर रही है? गवर्नेंस लेवल कम्पनी में कोई हेराफेरी तो नहीं हो रही है? अर्निंग्स ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स कंपनी का फ्यूचर स्कोप क्या है? वैल्यूएशन क्या स्टॉक्स ही प्राइस पर उपलब्ध है और लिक्विडिटी क्या ये स्टॉक आसानी से खरीदा या बेचा जा सकता है? फंड के ऐनालिस्ट 500 से भी ज्यादा कम्पनियों को रिव्यु करके ये पोर्टफोलियों बनाते। मॉडल पे खरे उतरने वाली कम्पनियों को ही पोर्टफोलियो में ऐड किया जाता है। फंड मैनेजर्स चुनिंदा स्टॉक्स में लार्ज एलोकेशन लेने से नहीं झिझकते buy early इरली buy big की स्ट्रैटिजी यानी ऐसी कंपनी जिनके बारे में अभी ज्यादा इन्फॉर्मेशन नहीं है उन कंपनीज़ में बड़ी इन्वेस्टमेंट करते हैं और यही कारण है कि टाटा स्मॉलकैप फंड इस तरह की बेहतरीन रिटर्न्स दे पा रहा आप टाटा स्मॉल कैप फंड में SIP कर सकते हैं। 

अब बात करते हैं टाटा डिजिटल फंड की-

ग्राफ़िक में आप टाटा डिजिटल फंड के पिछले एक, तीन और पांच सालों का सालाना रिटर्न देख सकते हैं। टाटा डिजिटल फंड ने पिछले पांच सालों में 23.97 लगभग 24% के सालाना दर से रिटर्न दिए। क्या खास है टाटा डिजिटल फंड में? आइए देखते हैं इस फंड की टॉप फाइव होल्डिंग्स  को इस फंड की टॉप फाइव होल्डिंग हैं -इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल, टेक महिन्द्रा और एलटीआई माइंडट्री क्या खास है इन कंपनियों में? ये भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनीज है और भारत में चल रही डिजिटल क्रांति यूपीआई और चीप डेटा जैसे पहलुओं  के साथ ये भारत की उभरती कंपनी को ग्रो करने में हेल्प कर रही है। भारत में हो रही है। डिजिटल क्रांति में भाग लेने के लिए टाटा डिजिटल फंड एक जबरदस्त इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। आप टाटा डिजिटल फंड में भी डेली SIP कर सकते है अब बात करते हैं

लास्ट में बात करते हैं टाटा एथिकल फंड की -
आप जानते हैं टाटा ग्रुप अपने एथिक्स और कानूनी कायदे में रहकर काम करने के लिए विख्यात है टाटा एथिकल फंड ऐसी कम्पनीज़ में इन्वेस्ट करता है जिन कम्पनीज़ की कस्टमर और इन्वेस्टर्स के मन में ईमानदारी की इमेज और इसके साथ साथ ये कम्पनीज़ अपनी इंडस्ट्री में डोमिनोज़ प्लेयर्स है और साल दर साल इनकी प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ रही है। आइए इस फंड की टॉप होल्डिंग्स को देखते हैं। इस फंड की टॉप फाइव होल्डिंग्ज है इंफोसिस, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और कमिंस इंडिया। आप इस ग्राफ़िक में इस फंड के पिछले एक, तीन और पांच सालों के रिटर्न्स देख सकते हैं। इस फंड ने पिछले पांच सालों में 20.21% के ऐन्युअल रेट से रिटर्न्स दिए। आप टाटा डिजिटल फंड में भी डेली सिप कर सकते हैं। इन फंड्स में इन्वेस्ट करने से पहले ध्यान दें। ये इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम्स है। यानी इनमें इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के सारे रिस्क इन्वॉल्व है इन फंड्स में तभी इन्वेस्ट करे अगर आपका इन्वेस्टमेंट 4 या 5 साल या उससे अधिक समय का दृष्टिकोण हो

Related articles

Priyanka Beniwal

Finance Blogger

I am a dedicated person to discover and share financial knowledge. My soul objective is to break dawn complex financial topic in hindi language. I will help you to make better understanding about financial concept in day to day life 

Priyanka Beniwal

Sponsor

Ads@1000Rs