TATA Mutual fund का परिचय
अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आपने ये टाटा ग्रुप के बारे में जरूर सुना होगा। हमारी जिंदगी की हर जरूरत को पूरा करने के लिए टाटा ग्रुप की कोई ना कोई कंपनी जरूर है। आप शायद सुबह उठकर टाटा की चाय पीते हैं, अपने खाने में शायद टाटा का नमक डालते हैं, आप शायद टाटा की कार से ही ऑफिस जाते हैं। ऑफिस जाने से पहले ये शायद टाइटन से खरीदी घड़ी पहनते हैं। पर आप शायद ये भी जानते हैं कि TATA Group का एक Mutual Fund हाउस भी है। इस आर्टिकल में हम आपको TATA Mutual Fund की ऐसी तीन स्कीम्स के बारे में बताएंगे, जो दे रही है अपने इनवेस्टर्स को बेहतरीन डिटेल्स। हम बतायेंगे TATA Small Cap Fund, TATA Digital fund और TATA Ethical Fund के बारे में। हम बताएंगे आपको की किस तरह के रिटर्न जेनरेट कर रही है ये TATA Mutual fund स्कीम्स। क्या प्रोसेस फॉलो किया है फंड मैनेजर्स ने जिस वजह से ये फंड से इस तरह के बेहतरीन रिटर्न जेनरेट कर रहे हैं।
टाटा स्मॉलकैप फंड-
ग्राफ़िक में आप इस फंड के पिछले एक साल, पिछले तीन सालों का और पिछले पांच सालों का सालाना रिटर्न देख सकते हैं जी हाँ इस फंड ने पिछले पांच सालों में ये 27.34% के सालाना रिटर्न के रेट से रिटर्न्स दिए। कैसे दिया है टाटा स्मॉलकैप फंड ने ये रिटर्न? क्या प्रोसेसर फॉलो करते हैं फंड मैनेजर्स? आइए जानते हैं फंड मैनेजर्स हर कंपनी को पांच क्रिटिकल फैक्टर्स पे रिव्यु करते हैं। ये फैक्टर्स हैं कैपिटल एफ़ीसीएन्सि क्या कंपनी अपने पैसे को सही तरह से इस्तेमाल कर रही है? गवर्नेंस लेवल कम्पनी में कोई हेराफेरी तो नहीं हो रही है? अर्निंग्स ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स कंपनी का फ्यूचर स्कोप क्या है? वैल्यूएशन क्या स्टॉक्स ही प्राइस पर उपलब्ध है और लिक्विडिटी क्या ये स्टॉक आसानी से खरीदा या बेचा जा सकता है? फंड के ऐनालिस्ट 500 से भी ज्यादा कम्पनियों को रिव्यु करके ये पोर्टफोलियों बनाते। मॉडल पे खरे उतरने वाली कम्पनियों को ही पोर्टफोलियो में ऐड किया जाता है। फंड मैनेजर्स चुनिंदा स्टॉक्स में लार्ज एलोकेशन लेने से नहीं झिझकते buy early इरली buy big की स्ट्रैटिजी यानी ऐसी कंपनी जिनके बारे में अभी ज्यादा इन्फॉर्मेशन नहीं है उन कंपनीज़ में बड़ी इन्वेस्टमेंट करते हैं और यही कारण है कि टाटा स्मॉलकैप फंड इस तरह की बेहतरीन रिटर्न्स दे पा रहा आप टाटा स्मॉल कैप फंड में SIP कर सकते हैं।
अब बात करते हैं टाटा डिजिटल फंड की-
ग्राफ़िक में आप टाटा डिजिटल फंड के पिछले एक, तीन और पांच सालों का सालाना रिटर्न देख सकते हैं। टाटा डिजिटल फंड ने पिछले पांच सालों में 23.97 लगभग 24% के सालाना दर से रिटर्न दिए। क्या खास है टाटा डिजिटल फंड में? आइए देखते हैं इस फंड की टॉप फाइव होल्डिंग्स को इस फंड की टॉप फाइव होल्डिंग हैं -इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल, टेक महिन्द्रा और एलटीआई माइंडट्री क्या खास है इन कंपनियों में? ये भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनीज है और भारत में चल रही डिजिटल क्रांति यूपीआई और चीप डेटा जैसे पहलुओं के साथ ये भारत की उभरती कंपनी को ग्रो करने में हेल्प कर रही है। भारत में हो रही है। डिजिटल क्रांति में भाग लेने के लिए टाटा डिजिटल फंड एक जबरदस्त इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। आप टाटा डिजिटल फंड में भी डेली SIP कर सकते है अब बात करते हैं