What is flipkart axis bank credit card?
Flipkart axis bank credit card एक्सिस बैंक का एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड है जो flipkart से टाई अप के साथ ऑफर किया जाता है इस क्रेडिट कार्ड को मुख्य रूप से flipkart पर ऑनलाइन शोपिंग के लिए बनाया गया लेकिन इसके अलावा भी इस क्रेडिट कार्ड के बहुत से बेनिफिट हैं जो हम इस ब्लॉग पोस्ट में बतायेंगे
Flipkart axis bank credit card benefits:
कैशबैक:
- एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड के साथ flipkart पर ऑनलाइन शोपिंग करने पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है जिसकी कोई अपर लिमिट नहीं है
- flipkart axis bank credit card से Cleartrip पर ऑनलाइन स्पेंड करने पर 5% cashback मिलता है
- इसके साथ साथ एक्सिस बैंक के चार पार्टनर ब्रांड्स Cult.fit,PVR, Swiggy और Uber के साथ भी ऑनलाइन खर्च करने पर 4% cashback ऑफर किया जाता है
- Cult.fit डांसक्लास, योग, फिटनेस, जिम ट्रेनिंग और स्पोर्ट्स से जुड़े प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है
- PVR पर ऑनलाइन मूवी टिकट बुक कर सकते हैं
- Swiggy पर ऑनलाइन खाना आर्डर किया जा सकता है और Uber पर टैक्सी बुक करने की सुविधा उपलब्ध है
- इनके अलावा अन्य किसी भी जगह ऑनलाइन स्पेंड करने पर 1% कैशबैक मिलता है
- flipkart पर फ्लाइट और होटल बुक करने पर 1% कैशबैक मिलता है
- फ्यूल सरचार्ज पर एक्सिस बैंक के तरफ से छुट मिलती है जो की क्रेडिट कार्ड से फ्यूल का पेंमेंट करने पर 1% लगता है लेकिन ये छुट केवल 400 से 4000 की ट्रांजेक्शन पर ही मिलती है
कैशबैक कहाँ नहीं मिलता
- फ्यूल स्पेंड पर
- फ्लिप्कार्ट पर गिफ्ट कार्ड पर्चेज करने पर
फ्लिप्कार्ट पर EMI पर कोई समान खरीदने पर - किसी भी वालेट पर डालने पर
- ज्वेलरी की शोपिंग करने पर
- क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट पर
- लोन रीपेमेंट करने पर
इंश्योरेंस का प्रीमियम चुकाने पर - रेंट पे करने पर
- यूटिलिट बिल पेमेंट करने पर
- एजुकेशन फी पेमेंट पर कोई कैशबैक नहीं मिलता है
Flipkart axis bank credit card के वेलकम बेनिफिट
Flipkart axis bank credit card के वेलकम बेनिफिट के रूप में कुल 600 रूपये के वाउचर मिलते
जिसमें से एक 500 रूपये का फ्लिप्कार्ट वाउचर क्रेडिट कार्ड जारी होने की दिनांक से 30 दिन अंदर पहली ट्रांजेक्शन करने पर मिलता है जो अगले 1 साल तक वैलिड होता है जिसका उपयोग फ्लिप्कार्ट पर कोई सामान खरीदने के लिए किया जा सकता है
दूसरा Swiggy का वाउचर मिलता है जिससे कोई आर्डर करने पर 50% डिस्काउंट मिलता है जो अधिकतम 100 रूपये का हो सकता है
flipkart axis bank credit card lounge access:
एक्सिस बैंक के flipkart credit card के साथ साल में 4 Domestic Lounge Access free मिलते हैं जो प्रत्येक तिमाही में 50 हजार रूपये खर्च करने पर 1 मिलता है
Flipkart axis bank credit card की फीस
इस क्रेडिट कार्ड के लिए दो प्रकार की फीस एक्सिस बैंक चार्ज करता है –
- जोइनिंग फीस जो 499 + 18% GST कुल 590 रूपये लगती है
- दूसरी एनुअल फीस जो प्रतिवर्ष 499 + 18% GST लगती है लेकिन एक साल में 3 लाख 50 हजार की खर्च करने पर एन्युल फीस माफ़ हो जाती है
flipkart axis bank credit card के लिए eligibility
flipkart axis bank credit card के प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष की और सलेरिड,बिजनेस या सेल्फ एम्प्लोयेड पर्सन होना चाहिये
flipkart axis bank credit card के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
flipkart axis bank credit card के लिए आवेदक का आधार कार्ड पैन कार्ड, 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, पिछले 3 सालों का इनकम टैक्स रिटर्न और सैलेरिड पर्सन के लिए 3 माह की पे स्लिप आवश्यक होती है
How to increase flipkart axis bank credit card limit ?
इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए एक बार आपको 6 महीने कार्ड का उपयोग कर समय पर बिल चुकाने होते है उसके बाद बैंक आपके ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर अपने आप आपसे लिमिट बढ़ाने के लिए सम्पर्क करेगा
when flipkart axis bank credit card cashback credited?
इस क्रेडिट कार्ड में अर्जित किया गया कैशबैक आगामी बिल में क्रेडिट होकर टोटल बिल अमाउंट से एडजस्ट हो जाता है