Icici lombard car insurance introduction:
Cashless Garages of ICICI Lombard car insurance:
Policy Renewal:
Policy cancellation:
Zero depreciation:zero debt insurance for car icici lombard
ज्यादातर कंपनीयां 5 साल तक zero depreciation की पॉलिसी प्रदान करती है लेकिन zero debt insurance for car icici lombard सात साल तक zero depreciation पॉलिसी की सुविधा देती है। यानी कि जब तक आपकी कार 7 साल से अधिक पुरानी नहीं हो तब तक आप icici Lombard से अपनी कार का बीमा कर सकते हैं।हालांकि कई कंपनी 10 साल तक भी Zero Depreciation की फैसिलिटी प्रदान करती है
Quick Claim Service:
Cashless Repair:
Types of car insurance offered by icici Lombard:
पहला थर्ड पार्टी इंश्योरेंस :
दूसरा Own damage:
तीसरा Comprehensive policy:
Icici Lombard की Own damage और Comprehensive पॉलिसी में क्या क्या कवर हैं? -
- Zero depreciation
- Consumables
- इंजन और गियर बॉक्स कवरेज
- टायर कवरेज
- रिटर्न टू इनवॉस जिसमें गाड़ी चोरी होने या आग लगने से टोटल लॉस होता है तो IDV value कंपनी कवर करती है
- रोड साइड असिस्टेंस
- Key and lock रिप्लेसमेंट
- No claim bonus प्रोटेक्शन
- Personal belongings cover
- गरेज कैश कवर
- Emi प्रोटेक्शन कवर
ये सभी add on ICICI Lombard motor insurance में उपलब्ध है। इन सभी add on की विस्तृत डिटेल्स हमारी अलग ब्लॉग पोस्ट में दी जाएगी
CNG एड करवाने पर उसका भी कवर ले सकते हैं इसके लिए सीएनजी एड करवाने की टोटल कॉस्ट का 4% चार्ज लगता है। इसी तरह इलेक्ट्रिकल या नॉन इलेक्ट्रिकल एसेसरी कवर भीvकॉस्ट के 4% चार्ज के साथ एड करा सकते हैं
Icici Lombard motor insurance के चार्जेस:
जब भी आप ICICI Lombard motor insurance policy का क्लेम लेते हैं तो निम्लिखित चार्ज आपको पे करने पड़ते हैं –
1. फाइल चार्ज :
यदि आपकी गाड़ी 1500 सीसी या इससे कम है तो फाइल चार्ज 1000 रूपये लगता है। यदि आपकी गाड़ी 1500 cc से अधिक है तो फाइल चार्ज 2000 रूपये लगता है
2. Salvage चार्ज:
यदी कार का कोई मेटल या फाइबर पार्ट चेंज होता है तो उसका salvage charge लगता है आईसीआईसीआई लोमबार्ड में सालवेज चार्ज उस पार्ट कि टोटल कॉस्ट का 5% लगता है
3. Consumables चार्ज:
यदि consumables का एड ऑन नहीं लिया हुआ है तो icici Lombard में consumables चार्ज लगता है
4. Road side assistance charge:
ICICI Lombard में सर्विस सेंटर से 50 किलोमीटर तक रोड साइड असिटेंस फ्री है 50 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 20से30 रूपये प्रति किलोमीटर चार्ज लगता है
5. Tyre cover depreciation:
टायर फटने की स्थिति में क्लेम करने पर जितना टायर घिसा हुआ है उतना प्रतिशत कॉस्ट से काटकर icici Lombard पे करती है
6. Key claim charge:
icici Lombard car insurance में key replacement का क्लेम लेने पर 250 रूपये चार्ज लगता है
7. Personal belongings charge:
यदि आप personal belongings का क्लेम लेते हैं तो मिनिमम 500 रूपये चार्ज icici Lombard car insurance में लगता है
Icici Lombard car insurance का प्रिमियम:
1. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रिमियम-
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम सभी कंपनियों में फिक्स्ड है जो आईआरडीए की गाइडलाइंस के अनुसार निर्धारित है
2. Own damage policy ka प्रिमियम-
Own damage policy ka प्रीमियम निम्लिखित बातों पर निर्भर करता है- फ्यूल टाइप, एनसीबी डिस्काउंट, कॉमर्सियल डिस्काउंट, कार मॉडल, कार वेरिएंट, मैन्युफैक्चरिंग ईयर आदि पर निर्भर करता है
Customer support:
किसी भी क्लेम की स्थिति में आप icici Lombard के कस्टमर केयर नंबर 18002666 पर कॉल कर सकते हैं
ICICI Lombard motor insurance की अधिकारिक website पर जाकर भी आप जानकारी चेक कर सकते हैं
ICICI Lombard motor insurance की कस्टमर केयर ईमेल आईडी क्या है?
ICICI Lombard motor insurance की कस्टमर केयर ईमेल आईडी customersupport@icicilombard.com है किसी भी क्लेम की स्थिति में आप इस पर ईमेल कर सकते हैं
ICICI Lombard motor insurance का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
ICICI Lombard motor insurance का कस्टमर केयर नंबर 18002666 है किसी भी क्लेम की स्थिति में आप इस पर कस्टमर केयर नंबर कॉल कर सकते हैं
Icici lombard car insurance claim settlement ratio कितना है?
ICICI Lombard motor insurance का claim settlement ratio 96.75 है