इस लेख में Indian bank personal loan review hindi में किया गया है।
ऐसी तो बहुत सारे इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन मिल जाते हैं जहां से लोन अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन Indian bank से personal loan अप्लाई करते हैं तो को कम interest rate पर ज्यादा अमाउंट में personal loan मिल जाता है। और इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन की तुलना में Indian bank से personal loan अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिससे आप बहुत ही आसानी से personal loan अप्लाई करके पर्सनल लोन को अप्रूव भी करा सकते हो।
Indian bank को इलाहाबाद बैंक के नाम से भी जानते थे। ये सबसे पुरानी बैंक है जिस पर बहुत ट्रस्ट है लोगों का।
indian bank personal loan review hindi की शुरुआत करते हैं-
Indian bank personal loan interest rate and charges
आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से Indian bank personal loan के लिए ब्याज दरें 10% से शुरू हो जाती है और 15% तक ब्याज लगता है। इसके आलावा टोटल लोन अमाउंट का 1% फाइल चार्ज लग जाता है।
Indian bank personal loan कैसे अप्लाई करें?
Indian bank से personal loan अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इंडियन बैंक के ऑफिशल पोर्टल पर आना होगा। इसके लिए यहां क्लिक करें इससे आप डायरेक्ट इंडियन बैंक की ऑफिशल पोर्टल पर आ सकते हैं ऑफिशल पोर्टल पर आने के बाद आपको नीचे दिया गया इंटरफेस मिलता है-
आपको प्रोडक्ट सिलेक्शन पर क्लिक कर लोन प्रोडक्ट पर क्लिक करना है। उसके बाद सभी प्रकार के लोन जैसे एग्रीकल्चर,पर्सनल लोन आदि ऑप्शन मिलेंगे। यहां से पर्सनल लोन/इंडिविजुअल लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।यहां से आप Indian bank के लोन वाले पेज पर पहुंच जाएंगे
अब नीचे स्क्रॉल कर इंडियन मोर्टेज का ऑप्शन दिखेगा यही इंडियन बैंक का पर्सनल लोन है यहां आपको Read more पर क्लिक कर देना है अब आप पर्सनल लोन वाले पेज पर पहुंच जाते हैं।
Indian bank personal loan एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
Indian bank personal loan एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया-
- सैलेरीड पर्सन :-यदि आप कहीं जॉब करते हैं तो आप सैलेरी पर्सन कैटेगरी में अप्लाई कर सकते हैं
- सेल्फ एंप्लॉयड:- यदि आप खुद का कोई बिजनेस चलते हैं तो पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- पेंशनर :- यदि आप पेंशनर है तब भी आप पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं
- NRI कटेगरी के लिए भी पर्सनल लोन के लिए उपलब्ध है।
Indian bank personal loan एज क्राइटेरिया
Indian bank personal loan अप्लाई करने के लिए कम से कम 18 साल की उम्र होना अनिवार्य है तभी personal loan अप्लाई किया जा सकता है और अधिकतम 60 साल तक की उम्र क्या Indian bank personal loan अप्लाई कर सकता है।
लोन का परपज घर की रिपेयर के लिए मोडिफिकेशन के लिए शादी के लिए एजुकेशन के लिए या अन्य किसी व्यक्तिगत पर्पस के लिए इंडियन बैंक का पर्सनल लोन अप्लाई किया जा सकता है।
आवश्यक दस्तावेज
सैलरीड पर्सन के लिए उनके आगे 18 से 60 के बीच होनी चाहिए तभी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं मंथली सैलरी 25000 मिनिमम होनी चाहिए ज्यादा से ज्यादा ₹500000 तक का लोन मिल सकता है।
टेन्योर
ज्यादा से ज्यादा 60 महीने का ऑप्शन मिल सकता है आधार कार्ड बैंक अकाउंट सैलरी स्लिप और इत्र की आवश्यकता होती है।
सेल्फ एम्प्लोयेड पर्सन के लिए जिनकी आगे 18 से 70 के बीच है वही लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। 3 साल की बैलेंस शीट, 3 साल की itr आदि दस्तावेज की आवश्यकता होती है। ज्यादा से ज्यादा ₹500000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है। लोन रीपेमेंट के लिए 60 महीने का ऑप्शन मिल जाता है यानी आप 5 साल तक के लिए EMI बनवा सकते हैं।
पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेज़ आपकी पहचान के लिए होने जरूरी है
रेजिडेंशियल प्रूफ के लिए बिजली का बिल, टेलीफोन या पानी का बिल या प्रॉपर्टी टैक्स रसीद भी रेजिडेंशियल प्रूफ के रूप में मान्य है
अगर आप बिजनेस करते हैं तो बिजनेस का आइडेंटी कार्ड होना चाहिए
लोन अप्लाई करने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
वेबसाइट पर अप्लाई पर लोन का बटन मिलेगा उसे आप क्लिक कर दें। जैसे आप क्लिक करेंगे तो इंडियन बैंक में अकाउंट है या नहीं यह पूछा जाएगा-
अगर आपके पास इंडियन बैंक में खाता है तो यस पर क्लिक करें अन्यथा नो पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना है ध्यान रहे जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक है वही मोबाइल नंबर डालना है। और जेनरेट ओटीपी पर क्लिक कर देंगे। रजिस्टर्ड फोन नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी जाएगा जिसे फिल अप करना है और उसके बाद सबमिट कर देना है।
इसमें आपको न्यू लीड का ऑप्शन मिलेगा नीचे स्क्रॉल करने पर नाम ईमेल आईडी ऐड्रेस आदि आधार कार्ड के अनुसार भरने का ऑप्शन मिलेगा।
इसके बाद इंडियन बैंक की ब्रांच सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा जहां से आपको ब्रांच सेलेक्ट कर लेनी है आपकी डाली गई पिन कोड की नजदीकी ब्रांच शो हो जाएगी।
इसके बाद लोन का टाइप पूछा जाएगा जिसे आप ड्रॉप डाउन से सेलेक्ट कर लेना है पर्सनल लोन सेलेक्ट करते ही लोन की अमाउंट पूछी जाएगी तो आपको जितनी भी पैसे की जरूरत हो भर सकते हैं।
इसके बाद आपकी ग्रोस इनकम पूछी जाएगी मतलब आप 1 साल में कितना कमाते हैं वह भर देना है। आगे प्रोफेशन पूछा जाता है जिसमें आपको निम्न ऑप्शन मिलेंगे
सैलरी यदि आप कहीं जॉब करते हैं और आपको सैलरी मिलती है तो सैलरी का ऑप्शन चुनना है।
अगर आपको पेंशन मिलता है तो पेंशन पर क्लिक करना है।
अगर आपका खुद का बिजनेस है तो सेल्फ एंप्लॉयड पर सेलेक्ट करना है।
इसके बाद टर्म एंड कंडीशन का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको एक्सेप्ट कर लेना है और सबमिट कर देना है।
जैसी आप सबमिट करते हैं आपकी एप्लीकेशन Indian bank के पोर्टल पर सबमिट हो जाती है। उसके बाद आपकी एप्लीकेशन को बैंक के एजेंट के द्वारा वेरीफाई किया जाता है अगर आपका प्रोफाइल सही रहता है तो Indian bank कर्मचारी का आपके फोन और आपकी ईमेल आईडी पर मैसेज आता है और कॉल आता है और डिटेल्स वेरीफाई की जाती है यदि आपका सिबिल सही रहता है तो personal loan अप्रूव कर दिया जाता है personal loan करने के बाद केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर आपकी अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
हमारे ब्लॉग की अन्य पोस्ट भी बेहतरीन जानकारियों वाली है इसलिए अन्य पोस्ट भी पढ़ें। इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी से अपडेट रहने के लिए पोस्ट की शुरुआत में दिए गए लिंक से हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े। मिलते हैं नई जानकारी के साथ।