LIC new Plan 2024:क्या आप LIC new endowment plan और दुसरे नये प्लान के बारे में जानते हैं?

LIC new Plan 2024
हमारे Whatsapp Group से जुड़ें Join Now
हमारे Telegram Group से जुड़ें Join Now
Sorry! You are Blocked from seeing the Ads
Sorry! You are Blocked from seeing the Ads

आपने सुना होगा LIC India ने अक्टूबर में नए प्लान लॉन्च किए हैं और पुराने सारे प्लान बंद कर दिए गए हैं क्योंकि IRDIA के Master Circular के हिसाब से कुछ बदलाव लाने थे जिसके लिए LIC ने अपने सारे पुराने प्लान डिस्कंटीन्यू करके नए प्लान लाये हैं।

जिनकी पुरानी पॉलिसी चल रही थी  वह as it as चलती रहेगी पर अब फ्रेश एनरोलमेंट नहीं कर सकते पुराने प्लान में ।

जो नए प्लान लॉन्च हुए हैं उनके बारे में डिटेल में इस आर्टिकल में बात करेंगे और कंपेयर करेंगे और जानेंगे आपके लिए कौन सा प्लान सही है। एलआईसी के लेटेस्ट प्लान शेयर करेंगे

Plans

  1. Lic new endowment plan (714)
  2. Lic new jeevan aanand (715)
  3. Lic jeevan lakshay (733)
  4. Lic jeevan labh (736)

1.पहले थोड़ा ब्रीफ जानते हैं यह प्लान है क्या?

  1. LIC 714 ट्रेडिशनल 14 नंबर टेबल बोला जाता था आज से 20 30 साल पहले 14 नंबर टेबल चलता था जो ट्रेडिशनल endowment plan है आपने कुछ प्रीमियम पे किया कुछ साल बाद उसे प्लान में बोनस के साथ मच्योरिटी आ जाती थी ।
  2. Lic jeevan aanand plan को बहुत ही फेमस टैगलाइन से जाना जाता था “जिंदगी के साथ भी, और जिंदगी के बाद भी”।
  3. Lic jeevan lakshay उनके लिए है जिनके डिपेंडेंट है जहां पर अगर आपके फाइनेंशियल गोल्स है और चाहते हैं की आप हैं या नहीं है आपके बिना भी गोल पूरे हो सके तो Lic jeevan lakshay उनके लिए है। जिसमें इनकम बेनिफिट स्पेशल राइडर है जिसकी आगे बात करेंगे।
  4. Lic jeevan labh बेसिकली एक लिमिटेड टर्म प्रीमियम पेईंग प्लान है जैसे कि हम बात करते हैं LIC endowment plan टेबल नंबर 714 की उसी में ही आप ऑप्शन चाहते हैं कि आप लंबे समय तक प्रीमियम पे नहीं करना चाहते लिमिटेड प्रीमियम टर्म चाहते हैं तो Lic jeevan labh आपके लिए है।

2.Eligibility criteria

1. Minimum entry age

मिनिमम एंट्री एज LIC endowment plan प्लान में 18 साल है। Lic new jeevan aanand में 18 साल है।

 Lic jeevan lakshay में 18 साल है।

Sorry! You are Blocked from seeing the Ads

और Lic jeevan labh में 8 साल है।

2. Maximum entry age

मैक्सिमम एंट्री एज LIC new endowment plan में 50 साल है, Lic new jeevan aanand प्लान में 50 साल है, Lic jeevan lakshay प्लान में 50 साल है और Lic jeevan labh प्लान में 59 साल है।

2.Minimum sum assured allowed

  1. Lic new endowment plan में 2लाख
  2. Lic new jeevan aanand में 2 लाख
  3. Lic jeevan lakshya में 2 लाख
  4. Lic jeevan labh में 2 लाख

3. Maximum sum assured

  1. सभी प्लान में Maximum sum assured की कोई लिमिट नहीं है यानी अनलिमिटेड Maximum sum assured है आप कोई भी sum assured चुन सकते हैं। पर हां आपकी फाइनेंशियल अंडरटेकिंग के हिसाब से Maximum sum assured मिलता है आपकी कितनी इनकम है इसी हिसाब से Maximum sum assured मिलता है

4. Policy term

  1. LIC new endowment plan में पॉलिसी टर्म 12 से 35 साल तक हो सकती है।
  2. Lic new jeevan aanand में 15 से 35 साल चुन सकते हैं।
  3. Lic jeevan lakshay प्लान में 13 से 25 साल पॉलिसी टर्म चुन सकते हैं यहां पर प्रीमियम पेइंग टर्म 3 साल कम होती है अगर आप 25 साल का पॉलिसी टर्म सुनते हैं तो 22 साल प्रीमियम पे करना है।
  4. Lic jeevan labh प्लान में 16 से 25 साल की पॉलिसी टर्म आप ले सकते हैं यहां पर फिक्स्ड प्रीमियम पेइंग टर्म है लिमिटेड प्रीमियम पेइंग आप्शन उपलब्ध है। 10 साल से 16 साल तक के आप्शन उपलब्ध हैं। यदि पॉलिसी टर्म 16 साल है तो 10 साल प्रीमियम पे करना पड़ेगा, यदि पॉलिसी टर्म 21 साल है तो 15 साल प्रीमियम पे करना पड़ेगा और यदि पॉलिसी टर्म 25 साल है तो 16 साल प्रीमियम पे करना पड़ेगा।

5. Premium payment option

प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन सभी प्लान में मंथली, क्वार्टरली, हाफ इयरली, ईयरली यह सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं आप अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं।

6. Surrender

 इन सारी पॉलिसी में पहले 2 साल बाद पॉलिसी सरेंडर कर सकते थे अब IRDIA के Master Circular के अनुसार हर पॉलिसी में आप 1 साल बाद सरेंडर कर सकते हैं।

7. Loan

इन सारी पॉलिसी पर आप 1 साल बाद लोन ले सकते हैं।

8. Revival

अगर आपकी पॉलिसी लैप्स हो जाती है या प्रीमियम नहीं भर पाते हैं तो फर्स्ट अनपेड प्रीमियम के 5 साल के अंदर अंदर आप पॉलिसी को रिवाइव कर सकते हैं।

तो यह थे चार प्लान जो LIC के नए लॉन्च किए गए हैं  आपके सामने रखे हैं। प्रत्येक प्लान के लिए डिटेल आर्टिकल हम अलग से लिखेंगे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां पर आपको लेटेस्ट आर्टिकल का अपडेट मिल जाएगा। लिंक पोस्ट की शुरुआत में दिए गए हैं।

धन्यवाद!

Related articles

Priyanka Beniwal

Finance Blogger

I am a dedicated person to discover and share financial knowledge. My soul objective is to break dawn complex financial topic in hindi language. I will help you to make better understanding about financial concept in day to day life 

Priyanka Beniwal

Sponsor

Ads@1000Rs