Star health insurance क्या है? जानिए पुरे डिटेल्स !

Star health insurance
हमारे Whatsapp Group से जुड़ें Join Now
हमारे Telegram Group से जुड़ें Join Now

Introduction

आज हम आपके लिए एक ख़ास विषय पर लेख लेकर आए है जो की है star health insurance. Star health insurance को लेकर कुछ जरुरी बातों को हम आपतक पहुंचाने जा रहे है | Star health insurance के फायदों से लेकर उसके अलग अलग प्रकार तक आपको जानकारी मिलने वाली है तो इस लेख को अंत तक पढियेगा जरूर |

Star health insurance क्या है?

 

हेल्थ इंश्योरेंस एक इन्शुरन्स शील्ड है, जो आपको और आपके पुरे परिवार को इमरजेंसी में पैसों से सम्बंधित इन्स्टबिलिटी से बचा लेता है। कई बार ये देखा जाता है की यह कॉमन ग़लतफ़हमी है, कि हेल्थ इंश्योरेंस जो है वो सिर्फ बुजुर्गों या हेल्थ रिस्क्स वालों के लिए है होती है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है इसकी जरूरत सभी को पड़ सकती है | 

 

हेल्थ इन्शुरन्स सभी के लिए फायदेमंद साबित होता आया है | आप अपनी जरूरतों के हिसाब से अपने लिए सही हेल्थ इन्शुरन्स प्लान चूज़ कर सकते है | Star health insurance प्लान आजकल काफी ज्यादा प्रसिद्ध होता जा रहा है जिसकी वजह है लोगों में ऐसे health insurance plans से सम्बंधित जानकारी का प्रभाव |

Star health insurance app

आपकी सुविधा के लिए Star health insurance app भी मार्केट में आ चुका है | इस ऐप से आप स्टार हेल्थ इंश्योरेंस की पूरी जानकारी ले सकते हैं | आपको बस वहां पर लॉगिन करना है और आपको जो भी जानकारी चाहिए उसके बारे में वहां पता चल सकेगा | 

Star health insurance login

 आप स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के ऑफिसियल वेबसाइट और एप्लीकेशन पर जाकर वहां पर लॉगिन कर सकते हैं | आपको आगे की पूरी प्रक्रिया वहां पर बता दी जाएगी | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें!

क्या आपको मेडिकल इंश्योरेंस प्लान की जरूरत है?

जी बिल्कुल हमें मेडिकल इंश्योरेंस प्लान की जरूरत होती है आजकल मार्केट में कई सारे इंश्योरेंस प्लांस आए हैं जिनकी बदौलत लोगों के इलाज करने में काफी ज्यादा आसानी हो रही है | अगर आपके पास पहले से ही कोई मेडिक्लेम इंश्योरेंस प्लान है तो आपकी बीमारी का खर्चा बड़ी आसानी से हो सकता है | 

जीवन शैली में बदलाव

आजकल यह देखा जा रहा है कि जीवन शैली में काफी ज्यादा बदलाव आने लगे हैं जिनकी वजह से अलग-अलग तरह की बीमारियों ने लोगों को जकड़ रखा है | अगर आपके पास स्टार हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है तो आप इन सभी बीमारियों का इलाज बिल्कुल कम खर्चों में कर सकते हैं |

मेडिकल मेहँगाई

जी हां आजकल मेडिकल महंगाई काफी ज्यादा बढ़ने लगी है | अगर आप देखे तो पिछले 10 सालों में मेडिकल एक्सपेंस का रेट काफी ज्यादा बढ़ चुका है |  आज के जमाने में हर एक इंसान को मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराना काफी ज्यादा मुश्किल होने लगा है क्योंकि हर एक इंसान की आय के बराबर मेडिकल के खर्च काफी ज्यादा बढ़ने लगे हैं | अगर आप इन सभी खर्चों से बचना चाहते हैं तो आप स्टार हेल्थ इंश्योरेंस को जरूर चूस कर सकते हैं जिससे आपके मेडिकल का खर्चा काफी कम किया जा सकता है |

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस को हम क्यों चुनें?

Star health insurance के साथ आपको अन्य कई तरह के फायदे मिल जाते है | आपके हर एक क्लेम का सेटलमेंट बड़े ही सरल तरीके से किया जाता है | आपके मेडिकल खर्चे को Star health insurance बढ़िया तरीके से मैनेज कर लेता है | Star health insurance के साथ अब आपकी मेडिकल सेवा तक की पहुँच बड़ी आसान हो चुकी है

Star health insurance के प्रकार?

इंडेमिनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

इंडेमिनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में कैशलेस treatment facilities के साथ-साथ क्लेम के विषय में सच में से किए गए खर्चों को recompense करते हैं। इस तरह के मेडिक्लेम प्लान individual तथा floater बेस पर आते हैं। ये सेलेक्ट की गई बीमा लिमिट तक कवर प्रदान करते हैं। 

फिक्स्ड बेनिफिट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

फिक्स्ड बेनिफिट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान किडनी रोग, 

 कैंसर, ब्रेन ट्यूमर आदि जैसी लाइलाज बीमारियों के लिए बढ़िया कवरेज प्रदान करते हैं। अति गंभीर बीमारी के में होने वाली आर्थिक कठिनाइयों को consider  करते हुए, यह बीमाधारकों की राशि को एक ही बार में settle भी करती है।

Conclusion:

आज हम आपके लिए एक ख़ास विषय पर लेख लेकर आए थे जो की है star health insurance. Star health insurance को लेकर आपको कुछ जरुरी बातों को हमने आपतक पहुंचाया है | Star health insurance के फायदों से लेकर उसके अलग अलग प्रकार तक आपको जानकारी दे दी गई है | इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार | |

FAQs

1.स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का क्या फायदा है?

Star health insurance policy के अंतर्गत हॉस्पिटल का खर्च, लाइलाज बीमारी के लिए एक्स्ट्रा help, मेडिकल की लागत, ambulance का खर्च , maternity खर्च, treatment expenses, ऑर्गन कवर, आयुष treatment और अन्य खर्च शामिल हैं।

 Star health insurance के अंतर्गत तरह तरह के गंभीर बीमारियों को कवर किया गया है | 

मधुमेह, मोतियाबिंद, कर्करोग, ऑटिज्म 

गुर्दा रोग, ब्रेन ट्यूमर और हृदय संबंधी रोग जैसे बिमारियों का इस Star health insurance के अंदर इलाज किया जाता है |

आप इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (1800 425 2255 / 1800 102 4477) अथवा पत्र, ईमेल / दस्तावेजों के साथ अस्पताल में भर्ती प्रूफ अथवा मृत्यु दावे के माध्यम से जरुरी इनफार्मेशन के साथ प्रदान करके दावा कर सकते है |

अगर इसके बारे में आपको कोई डाउट है तो आप हमारे ब्लॉग को नियमित रूप से पढ़ते रहिए। इस संबंध आपके किसी भी डाउट के बारे में पोस्ट आती रहेगी। साथ ही पोस्ट की शुरुआत में दिए गए लिंक से हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं। धन्यवाद।

Related articles

Mobikwik Share Price

Mobikwik Share Price: शेयर मार्केट में लिस्ट होते ही मोबिक्विक शेयर ने मचाया धूम, लोगों का पैसा दूसरे दिन ही हुआ डबल

हमारे Whatsapp Group से जुड़ें Join Now हमारे Telegram Group से जुड़ें Join Now Mobikwik Share Price: 18 दिसंबर 2024 को शेयर मार्केट में मोबिक्विक

Read More

Priyanka Beniwal

Finance Blogger

I am a dedicated person to discover and share financial knowledge. My soul objective is to break dawn complex financial topic in hindi language. I will help you to make better understanding about financial concept in day to day life 

Priyanka Beniwal

Sponsor

Ads@1000Rs